रांची: रिम्स में बिजली आपूर्ति के लिए बने पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में बुधवार को आग लग गई।
आग की लपटें तेज होने के बाद पावर हाउस के कर्मचारियों की नजर ट्रांसफार्मर पर पड़ी। इसके बाद आनन-फानन में आग बुझाने के लिए कर्मचारी दौड़े। हालांकि, इस दौरान बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली।
पावर हाउस में अग्निशमन यंत्र नहीं होने के कारण बालू के सहारे आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
साथ ही अग्निशमन यंत्र मंगाकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम चल रहा है।
इस बाबत रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी की वजह से चिंगारी निकलते ही ट्रांसफार्मर में आग लगी।
रिम्स प्रबंधन के द्वारा बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को सूचना दी गई है।
उन्होंने बताया कि किसी वार्ड में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना नहीं मिली है। ट्रांसफार्मर के मरम्मत का काम चल रहा है।