रांची में निकलेगा पहला मंगलवारी जुलूस

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची में मंगलवार को पहला मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस शहर के विभिन्न अखाड़ों और महावीर मंदिर से निकल कर अपर बाजार महावीर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचेगा।

जहां पर भक्तों की ओर से अपने-अपने झंडों और अस्त्र, शस्त्र की पूजा-अर्चना कर खेल का प्रदर्शन किया जायेगा।

जहां पर आये हुए सभी अखाड़ेधारियों का स्वागत श्री महावीर मंडल रामनवमी श्रृंगार समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से किया जायेगा। इसके बाद वहां से सभी अखाड़ेधारी अपने-अपने अखाड़ों की और लौट जायेंगे।

कोरोना काल की वजह से पिछले दो साल से मंगलवारी जुलूस नहीं निकल पाया था। श्री डोरंडा महावीर मंडल केंद्रीय समिति की ओर से पहला मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा। मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

Share This Article