हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने उपायुक्त छवि रंजन को लिखा पत्र

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: हटिया से भाजपा विधायक नवीन जयसवाल ने बुधवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन को पत्र लिखा है।

यह पत्र उन्होंने मौजा कल्याणपुर के मसना स्थल एवं पूजा स्थल (डाडी पूजा) की चाहरदिवारी एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा अतिक्रमण से मुक्त करने के संबंध में लिखा है।

उपायुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वार्ड 50 अंचल नामकुम मौजा कल्याणपुर के अन्तर्गत सुलंकी गांव, सत्यारी टोली और महरा टोली के रैयती जमीन एचईसी एवं मण्डल रेलवे प्रबंधक हटिया द्वारा अधिग्रहण करने के बाद इन चारो गांव को वस्थापितों किया गया।

करमा एवं अन्य त्योहार ग्रामीणों द्वारा पूजा करते आ रहे है

वहां के ग्रामीण जनता 1958 के पूर्व वर्षों से यहां स्थित पूजा स्थल एवं बड़े पत्थर गाड कर मसना स्थल जमीन मसना में शव दफनाते एवं आदिवासियों का प्राकृतिक पूजा सरहल, करमा एवं अन्य त्योहार ग्रामीणों द्वारा पूजा करते आ रहे है। मसना स्थल का खतियान में नाम दर्ज है।

वर्तमान में इस मसना स्थल एवं पूजा स्थल (डाडी पूजा) में स्मार्ट सिटी के द्वारा चाहरदिवारी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिससे मसना स्थल एवं पूजा स्थल (डाडी पूजा) का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस कारण यहां की ग्रामीण जनता को मसना स्थल एवं पूजा स्थल (डाडी पूजा) पर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Share This Article