रांची: मनी लांड्रिंग मामले में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री एनोस एक्का की जमानत पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई।
यह मामला जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था लेकिन कोर्ट में एनोस एक्का की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी।
उम्मीद जताई जा रही है कि अब अगले सप्ताह एनोस की जमानत पर सुनवाई होगी। मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष अदालत ने एनोस को सात साल की सजा सुनाई है।
इडी कोर्ट के आदेश के खिलाफ एनोस की ओर से हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई है। साथ ही जमानत की गुहार लगाई गई है।