रांची में यहां पति देखता था पोर्न फिल्म…, फिर पत्नी से करता उसी तरह की डिमांड, मामला पहुंचा कोर्ट

News Aroma Media
5 Min Read

रांची: राजधानी रांची में एक व्यक्ति की पोर्न फिल्म की लत ने उसके हंसते-खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया। पति की इस लत से तंग आकर उसकी पत्नी ने घर छोड़ दिया। मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

बताया जाता है कि पति लैपटॉप पर पत्नी को पोर्न फिल्म दिखाता और उसी तरह की डिमांड करता। परेशान पत्नी घर छोड़कर मायके आ गई।

वह सात साल से अलग रह रही है। तनाव में पति की भी नौकरी छूट गई है। दोनों ने रांची सिविल कोर्ट में तलाक लेने के लिए आवेदन दिया है।

कोर्ट ने सुलह के लिए मामला मध्यस्थता केंद्र को भेज दिया है। विशेषज्ञ मध्यस्थ लगातार दोनों पक्ष से बातचीत कर रहे हैं। वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए अंतिम प्रयास किया जा रहा है।

Here in Ranchi, the husband used to watch porn films..., then made the same demand to the wife, the matter reached the court

दोनों की शादी 2009 में हुई थी

पत्नी रांची के अरगोड़ा की और पति नामकुम का रहने वाला है। दोनों की शादी 2009 में हुई थी। पति कोयंबटूर में एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पत्नी ने अपने मध्यस्थता में बताया है कि उसने पति के साथ छह वर्ष का रिश्ता बेहद मुश्किल दौर से गुजारा। बेडरूम में विवाद होने पर वह कई बार दूसरे कमरे में जाकर लैपटॉप ऑन कर लेता था।

यह ऐसी समस्या थी, जिसे वह किसी से साझा नहीं कर सकती थी। इस कारण पारिवारिक रिश्ते लगातार बिगड़ते चले गए। वैवाहिक जीवन पर लगातार इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।

Here in Ranchi, the husband used to watch porn films..., then made the same demand to the wife, the matter reached the court

विवाद में घर उजड़ा, तनाव में छूट गई नौकरी, पॉर्न फिल्म देखने की लत ने वैवाहिक जीवन को किया बर्बाद

सात सालों से पति से अलग अपने मायके में रह रही नम्रता ने 2021 में रांची सिविल कोर्ट में वाद संख्या ओएस 558 दायर कर मुआवजा की मांग की है।

कोर्ट ने मामले को सुलह के लिए मध्यस्थता केंद्र भेज दिया है। जहां विशेषज्ञ मध्यस्थ लगातार दोनों पक्ष से बातचीत कर रहे हैं वैवाहिक जीवन बचाने के लिए अंतिम प्रयास में जुटे हैं।

विवाद में घर उजड़ा, तनाव में रहने के कारण छूट गई नौकरी पॉर्न फिल्म देखने की लत ने वैवाहिक जीवन तो बर्बाद कर ही दिया, इस कलह के कारण शुभम मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा। इसका असर कामकाज पर भी पड़ा।

नतीजा ये हुआ कि मल्टीनेशनल कंपनी की अच्छी नौकरी भी छूट गई। मध्यस्थ को शुभम ने बताया कि कोयंबटूर से उसका तबादला दिल्ली कर दिया गया था। बाद में नौकरी छूट गई।

Here in Ranchi, the husband used to watch porn films..., then made the same demand to the wife, the matter reached the court

बिना अश्लील फिल्म देखे उसे रात को नींद नहीं आती थी

पति ने मध्यस्थता में बताया कि शादी से पहले उसे यह लत लग गई थी। कई बार कोशिश करने के बावजूद वह इसे छोड़ नहीं पा रहा था।

घर में विवाद के बाद पति ने कई बार पत्नी से वादा किया कि वह इसे छोड़ देगा लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता। बिना अश्लील फिल्म देखे उसे रात को नींद नहीं आती थी।

इस संबंध में रांची स्थित केन्द्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) के मनोचिकित्सक डॉ वासुदेव दास ने बताया कि अश्लील फिल्में देखने की आदत बहुत सारे लोगों की होती है।

यह एक प्रकार से यौन इच्छाओं को मानसिक रूप से पूरा करने का साधन बन जाती हैं। इसके निदान के लिए आपसी बातचीत और स्वस्थ मनोरंजन बेहद जरूरी होता है।

Here in Ranchi, the husband used to watch porn films..., then made the same demand to the wife, the matter reached the court

विशेषज्ञों का कहना है कि पॉर्नोग्राफी शुरू से ही मानव जीवन का हिस्सा रहा है। लेकिन तकनीक के मौजूदा दौर में इंटरनेट की लगातार बढ़ती पहुंच और सैकड़ों की तादाद में सामने आने वाली पॉर्नोग्राफिक साइटों ने अब समस्या को काफी गंभीर बना दिया है। बाल पॉर्नोग्राफी भी इस समस्या का एक चिंताजनक पहलू है।

इन साइटों के आकर्षण में डूबी युवा पीढ़ी का भविष्य तो बर्बाद हो ही रहा है, इनकी बढ़ती लत के चलते युवा वर्ग में महिलाओं को केवल सेक्स के लिए बनी चीज के तौर पर देखने की सोच विकसित होती है।

पोर्न देखने की लत आपकी सैक्स लाइफ को समाप्त कर सकती है। एक शोध में यह पाया गया है कि पापी पोर्न देखने के चलते पुरुषों में स्वप्र दोष की बीमारी हो रही है।

शोधकत्र्ताओं की मानें तो सिंगल और तलाकशुदा पुरुष इस तरह की समस्या के सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। हद से ज्यादा पोर्न देखने के चलते वे असंतुष्ट सैक्स लाइफ जी रहे हैं।

Share This Article