रांची: झारखंड के सरकारी कार्यालयों में 18 व 19 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। कार्मिक विभाग ने होली की सार्वजनिक अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
इसलिए यह माना जा रहा है कि पहले से घोषित उक्त तिथि को ही सरकारी अवकाश रहेगा यानी इन दो दिनों तक राज्य के सभी सरकारी कार्यालय और बैंक व केंद्रीय प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे।
इस बार 17 मार्च को है लेकिन शास्त्रों के अनुसार होली इस बार 19 मार्च को है
उल्लेखनीय है कि होलिका दहन इस बार 17 मार्च को है लेकिन शास्त्रों के अनुसार होली इस बार 19 मार्च को है। इसको लेकर सरकारी कर्मी पशोपेश में है।
क्योंकि, सरकारी कार्यालयों में कई ऐसे अधिकारी और कर्मचारी पड़ोसी राज्य बिहार से नाता रखते हैं और अक्सर वे अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं।
एनआईटी एक्ट के तहत छुट्टी घोषित
जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 18 मार्च को एनआईटी एक्ट के तहत छुट्टी घोषित है।
वहीं विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को भी होली मनाई जाएगी। ऐसे में 18 मार्च के साथ 19 मार्च को होली की छुट्टी घोषित की जाती है।
19 मार्च को एनआई एक्ट के तहत होली की छुट्टी देने की हुई थी मांग
इधर, बैंक यूनियनों के संगठन ने झारखंड सरकार से 19 मार्च को एनआई एक्ट के तहत होली की छुट्टी देने की मांग की थी।
इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव को 11 मार्च को पत्र भी लिखा गया था। सरकार की तरफ से गुरुवार को फैसला लिया गया है कि होली की छुट्टी 18 व 19 मार्च को है।