निलंबित होंगी IAS पूजा सिंघल, करवाई शुरू

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: IAS पूजा सिंघल और उनके उनके पति अभिषेक झा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर निलंबन की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

कार्मिक को संचिका तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है। कुछ ही देर में निलंबित की प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने सोमवार को समन जारी किया था।

पति के साथ आमने-सामने बैठाकर हुई पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

IAS पूजा सिंघल समन जारी होने के बाद मंगलवार को वे ईडी कार्यालय में हाजिर हुई थीं। दो दिनों की पूछताछ के बाद ED ने गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ईडी अधिकारियों ने उनसे उनकी आमदनी के स्रोत, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नगद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। कल ईडी अधिकारियों ने सिंघल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी।

दोनों को न्यायलय में पेश करने की तैयारी

पूजा सिंघल खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं।

पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एजेंसी ने उनके कारोबारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी हुई। बता दें कि पूजा सिंघल की गिरफ़्तारी के थोड़ी देर बाद पति अभिषेक झा को भी गिरफ्तार किया गया है।

दोनों का मेडिकल भी हो गया है, सदर अस्पताल के डॉक्टर जांच करने पहुंचे। डॉक्टर के मुताबिक प्रारंभिक जांच में दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

अब से थोड़ी देर में दोनों को ED कार्यालय लेकर टीम निकलेगी। दोनों को न्यायलय में पेश करने की तैयारी चल रही है, जिसके बाद उन्हें होटवार जेल भेजा जायेगा।

Share This Article