झारखंड विधानसभा में विधायक ने गेट पर दिया धरना, हाथियों से बचाने की लगाई गुहार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने शुक्रवार को विधानसभा के मुख्य द्वार पर जंगली हाथियों से बचाने की गुहार को लेकर धरना दिया।

विक्सल कोंगाड़ी सरकार से सिमडेगा जिले में हाथियों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे थे। कोंगाड़ी ने पोस्टर के जरिये विरोध किया।

पोस्टर में लिखा था कि पागल हाथी को खदेड़कर आश्रयनी में पहुंचाया जाये। दूसरे पोस्टर में सिमडेगा को हाथियों से मुक्त कराने की बात लिखी थी।

विक्सल कोंगाड़ी ने एक और पोस्टर लिया था, जिसमें लिखा था कि वन विभाग और सिमडेगा जिला प्रशासन हाथी के आतंक के कारण भय में जी रहे एवं लोगों के प्रति गंभीर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी कोलेबिरा विधायक ने सदन में जंगली हाथियों को उत्पात का मामला उठाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिमडेगा जिला अंतर्गत जलडेगा के ओड़गा पहाड़टोली गांव में काफी दिनों से जंगली हाथियों का आतंक मचा है।

हालात ऐसे हैं कि गांव उजड़ने की कगार पर आ पहुंचा है। हाथी यहां 12 से ज्यादा मकानों पर कहर बरपा चुके हैं।

गांव में तकरीबन 35 परिवार रहते हैं। इनमें से 12 से अधिक परिवार जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं।

हाथियों को भगाने के लिए गांव के पुरुष रतजगा करते हैं। कभी भी यहां जंगली हाथियों का झुंड हमला कर देता है।

Share This Article