RIMS में इंटरनेट सेवा बहाल, मरीजों को मिली राहत

News Alert
1 Min Read
#image_title

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में शनिवार को इंटरनेट सेवा (Internet Service) बाधित हो गयी थी।

इसके साढ़े चार घंटे के बाद RIMS में Internet Service बहाल हुई। इसके बाद सभी कार्य सुचारु रूप से शुरू हुआ। इंटरनेट सेवा शुरू होने से मरीज और उनके परिजनों को राहत मिली।

पर्ची नहीं कटने के कारण परेशान थे मरीज और परिजन

प्रबंधन ने बताया कि नेपाल हाउस से ही Internet बहाल नहीं की जा रही थी। Internet ना होने से मरीजों की Online पर्ची नहीं कट पा रही थी।

Admission के अलावा जांच के लिए भी पर्ची नहीं कट रही थी। इसके कारण X-ray, ECG सहित कई महत्वपूर्ण जांच का काम रुका हुआ था।

सुबह से पर्ची नहीं कटने के कारण मरीज और परिजन परेशान थे। मरीज के परिजनों को जांच के लिए घंटों इंतजार (Wait) करना पड़ रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article