जमशेदपुर में ड्यूटी के दौरान गिरने से IRB जवान की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) आइआरबी-टू मुसाबनी में कार्यरत जवान बसंत बागे (36) (Basant Baage) ड्यूटी के दौरान गिरने से गंभीर से जख्मी हो गये। उन्हें गंभीरावस्था में एमजीएम में भर्ती कराया गया था।

स्थिति को गंभीर देख उन्हें रिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बुधवार को रिम्स (Rims) में उनका पोस्टमार्टम कराया गया।

पार्थिव शरीर को गुमला के बसिया स्थित पैतृक आवास भेज दिया

वह मूल रूप से गुमला स्थित बसिया के रहनेवाले थे। वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलने के बाद आइआरबी-दो मुसाबनी के दारोगा अनिल कुमार सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के संयुक्त महामंत्री प्रदीप टोप्पो, केंद्रीय एसोसिएशन, रांची के अध्यक्ष सुनील सिंह, शक्ति, चंदन, धीरज, जयंत, अजय सहित एसोसिएशन के कई जवान रिम्स पहुंचे थे।

सुनील सिंह (Sunil Singh) के अनुसार जैप-दो में बसंत बागे को अंतिम सलामी के बाद पार्थिव शरीर को गुमला के बसिया स्थित पैतृक आवास भेज दिया गया।

Share This Article