रांची: झारखंड विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि रघुवर सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर अनयूज़्ड भूमि को लैंड बैंक में डालने का प्रावधान किया था, जबकि सरकार को कानून में परिवर्तन करने का कोई अधिकार नहीं था। क्या हेमंत सरकार रघुवर सरकार की इस गलती को सुधारने का विचार रखती है।
इस पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि हेमंत सरकार भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में रघुवर सरकार के द्वारा किया गया संशोधन को वापस लेगी।
मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से गलती को सुधारते हुए रैयतों को जमीन वापस लौटाने का प्रावधान किया जाएगा।