रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय कहा कि राज्य के हर एक जिला में संगठन कैसे और अधिक मजबूत हो, जिससे वहां के लोगों का दर्द समझा जा सके।
उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता एवं नेता तैयार रहें।
अविनाश पाण्डेय मिशन 2024 को लेकर मंगलवार को दिल्ली में आयोजित प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक में बोल रहे थे।
बैठक में संगठन को धारदार बनाने, सदस्यता अभियान एवं डिजिटल सदस्यता सहित अन्य भावी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
इसमें युवाओं को भी मौका दिया गया है
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य में चल रहे सदस्यता अभियान, महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों सहित केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ भावी कार्यक्रमों एवं आंदोलन पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सदस्यता अभियान को देखते हुए जिले में प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ायी गई है।
बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस की मजबूती के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस ने एक बार फिर पुराने नेताओं पर भरोसा जताते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।
नेताओं को जिलावार संयोजक नियुक्त किया गया है। ऐसे पुराने नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू समेत कई नेता शामिल हैं। इसमें युवाओं को भी मौका दिया गया है।
बैठक में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, के राजू, सचिन राव, मुकुल वासनिक, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष सह संसाद गीता कोड़ा, मंत्री बन्ना गुप्ता आदि उपस्थित थे।