झारखंड सरकार OBC को आरक्षण के बगैर पंचायत का चुनाव कराने का कर रही कोशिश, आंदोलन की चेतावनी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा है कि झारखंड सरकार पंचायत का चुनाव ओबीसी को आरक्षण के बगैर कराने का प्रयास कर रही है।

राज्य सरकार के इस असंवेदनशील रवैये के खिलाफ मोर्चा प्रदेश में जगह-जगह पर आन्दोलन करेगा।

हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकारी सेवा और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की आवाज बुलंद करने में ये सभी मंत्री असफल रहे। ओबीसी के आरक्षण पर मंत्री चुप हैं।

उन्होंने कहा कि तत्काल ओबीसी मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, जगरनाथ महतो सहित अन्य मंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए। जब तक ओबीसी को आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक मोर्चा का आन्दोलन जारी रहेगा।

चुनाव टालने के प्रयास भी किये जा रहे हैं

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण बचाने के लिए संसद में कुछ प्रदेशों में आवाज उठ रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ प्रदेशों की सरकार की ओर से आयोग के माध्यम से डाटा एवं रिपोर्ट की प्रक्रिया चलायी जा रही है।

साथ ही पंचायत, नगर पंचायत के चुनाव टालने के प्रयास भी किये जा रहे हैं, ताकि ओबीसी आरक्षण के बगैर कोई चुनाव नहीं हो और ओबीसी वोटरों की नाराजगी सरकार को भुगतना नहीं पडे।

प्रेसवार्ता में सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा, प्रभात शर्मा, उमेश जयसवाल, अशोक कुमार कुशवाहा, संतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share This Article