झारखंड वैश्य मोर्चा का मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष तीन दिवसीय हड़ताल शुरू

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने राज्य के ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार से राजभवन के समक्ष तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दिया है।

उनके साथ मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अजित प्रजापति भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जबकि मोर्चा के अन्य लोग धरना पर बैठे हैं।

मौके पर महेश्वर साहू ने कहा कि मोर्चा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों की दस लाख रुपये तक की ऋण माफी सहित अन्य मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलन करते आ रहा है।

लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार की उदासीनता एवं अनदेखी करने के खिलाफ राजभवन के समीप तीन दिवसीय भूख हड़ताल शुरू किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साहू ने कहा कि आज 23 मार्च को शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस और डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती है।

एक ने गूंगी-बहरी अंग्रेजी सरकार को चेतावनी देने के लिए संसद में धमाका किया था, तो दूसरे ने पिछड़े वर्ग को पहचान और आरक्षण दिलवाने के लिए जीवन भर लड़ते रहे।

चूंकि दोनों महापुरुष वैश्य मोर्चा के आदर्श हैं। इसलिए आज के ऐतिहासिक और महान दिवस पर राज्य में सत्तारूढ़ दलों को अपने किये गये वायदे पूरे करने के लिए वैश्य समाज के लोगों ने आंदोलन शुरू किया है।

इस अवसर पर मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहू, इंदु भूषण गुप्ता, अश्विनी कुमार साहू, संजीव चौधरी आदि मौजूद थे।

Share This Article