रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को सोमवार को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार घटना 16 मार्च की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित बच्चियों के पड़ोस में ही रहता है।
बच्चियों ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने दोनों के साथ बारी-बारी से अश्लील हरकत की।
दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो लोग उग्र हो गये और थाना का घेराव कर दिया।
बताया गया कि बच्चियों ने डर की वजह से घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी। किसी ने बच्चियों के साथ गलत होता देख परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मामले को लेकर सोमवार को सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपित को पकड़ लिया गया है और दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
आरोपित ने पूछताछ में अश्लील हरकत करने की बात स्वीकार की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।