सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 21 को दिल्ली जायेंगे कई आदिवासी संगठन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद की ओर से सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 25 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है। इस धरना में शामिल होने के लिए परिषद के लोग 21 अप्रैल को दिल्ली रवाना होंगे।

परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमशाही मुंडा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें देशभर से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे।

धरना के बाद गृह मंत्रालय के महारजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया को स्मार पत्र सौंपा जायेगा। उन्होंने बताया कि झारखंड से सैकड़ों लोग इस धरना में शामिल होंगे।

Share This Article