रांची: अपर बाजार के महावीर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट भवन में रविवार को रांची महानगर के सभी महावीर मंडलों की बैठक सनातन महापंचायत के तत्वावधान में हुई। बैठक की अध्यक्षता ललित नारायण ओझा ने की।
बैठक में इस सनातन महापंचायत में रांची महानगर के सभी महावीर मंडल को एक मंच पर लाने का सार्थक प्रयास किया गया।
महापंचायत के संयोजक ललित नारायण ओझा ने कहा कि महाष्टमी की झांकी को पूरे सनातनी परंपरा के तहत भव्य तरीके से फिर से शुरू किया जाए।
महावीर मंडलों के द्वारा जो पारंपरिक अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है वह अब लुप्त सी होती जा रही है। उसे फिर से भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाए।
सभी महावीर मंडल सरकारी गाइडलाइंस का पालन करेंगे
महापंचायत में रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर जो सरकारी गाइडलाइंस जारी की गई है, उसमें 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है।
उसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मुलाकात कर उसे वापस लेने का आग्रह करेगी। अगर आग्रह को नहीं स्वीकार किया जाता है तो वैसी परिस्थिति में हम सभी महावीर मंडल सरकारी गाइडलाइंस का पालन करेंगे।
सभी अखाड़ों के भक्त जिनके नाम पर शोभायात्रा निकालने की लाइसेंस निर्गत की गई वे अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय पुलिस चौकी में जाकर शोभायात्रा निकालने की अनुमति प्राप्त कर लेंगे।