मंत्री हफीजुल हसन ने कहा- राज्य सरकार ने 40 खिलाड़ियों को दी सरकारी नौकरी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के बजट सत्र के 14वें दिन मंगलवार को भाजपा विधायक अनंत ओझा द्वारा अनुदान मांग पर लाये गये कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य सरकार ने 40 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है।

ओलंपिक खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये तक दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को 50-50 लाख रुपये का नगद पुरस्कार के साथ स्कूटी, लैपटॉप और स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध कराया गया है।

इसके अलावा तीन तीरंदाजों दीपिका कुमारी को 45 लाख, कोमोलिका बारी एवम अंकिता भगत को 20-20 लाख और कोच पूर्णिमा महतो को 12 लाख रुपये नगद पुरस्कार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने महिलाओं ने नाम एक रुपये में 50 लाख तक की जमीन की रजिस्ट्री की योजना लायी थी। यह योजना जमीन लूटने का षड्यंत्र थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस योजना से प्रतिवर्ष सरकार को 400 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। इसलिए वर्तमान सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 50 लाख तक की जमीन खरीदेगा वह रजिस्ट्री चार्ज देने में भी सक्षम होगा।

जब विपक्ष ने मंत्री के इस जवाब का यह कहते हुए विरोध किया कि सरकार महिला विरोधी है तो जवाब में मंत्री ने कहा कि महिलाओं के नाम पर क्यों जमीन खरीदते हैं अपने नाम पर खरीदिये।

उन्होंने कहा कि विपक्ष यह आरोप लगा रहा है कि राज्य में सरकारी जमीन की लूट हो रही है। यह आरोप सरासर गलत है।

Share This Article