आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी बरी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत ने बुधवार को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल (Naman Vixel) कोनगाड़ी को आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी कर दिया।

23 मई को इस मामले में अदालत में अभियोजन और बचाव पक्ष की गवाही पूरी हो गयी थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत (Court) ने फैसला की तिथि एक जून को तय की थी।

थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था

इस संबंध में सहायक लोक अभियोजक पुष्पा सिन्हा के अनुसार, वर्ष 2018 में चुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद विधायक कोनगाड़ी ने पंपलेट (Pamphlet) बांटा था।

सिमडेगा के एसडीओ के कहने पर आरडीडी विजय कुमार अग्रवाल (सहायक अभियंता) ने सिमडेगा के रंगाडीह थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था।

Share This Article