रांची: ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन सोमवार को रांची के हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के मजदूरों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
देशव्यापी हड़ताल का झारखंड के कई मजदूर संगठन समर्थन कर रहे हैं।
इसी क्रम में जब कुछ मजदूर काम करने के लिए एचईसी कारखाना पहुंचे तो हड़ताल का समर्थन कर रहे लोगों ने उन पर हमला किया।
इसमें सत्यनारायण बड़ाईक, संजय कुमार, अशोक वर्धन आजाद, राउफ अंसारी और प्रकाश कच्छप सहित अन्य घायल हो गए हैं।
घायल मजदूरों को एचईसी के वेलनेस सेंटर में भर्ती कराया गया है और हमला करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।