निशिकांत दुबे ने फिर ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर बोला हमला

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) आए दिन ट्वीट कर राज्य सरकार को निशाने पर ले रहे हैं।

इस कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने माइनिंग लीज़ लेने के लिए तत्कालीन ज़िला खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार को खुद फ़ोन करके दबाव बनाया था?

सांसद ने लिखा है कि भविष्य के डर यानी जेल जाने या हत्या की आशंका के कारण सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफ़ा दिया था ?

इससे पूर्व बीते मंगलवार को सांसद ने ट्वीट कर कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत के नाम माइनिंग लीज़ देने वाले खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है और ग़ायब हो गए हैं? यदि यह सही है तो https://@dir_ed व @IncomeTaxIndia को खोजबीन करनी चाहिए.

10 जुलाई, 2021 को पूर्णतः स्वीकृति दी गयी।

उल्लेखनीय है कि खनन विभाग ने हेमंत सोरेन को जून 2021 में पत्थर खदान का पट्टा रांची के खनन पदाधिकारी ने आवंटित किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

16 जून, 2021 को रांची के डीएमओ की तरफ से लीज का लाइसेंस निर्गत किया गया। वहीं, 10 जुलाई, 2021 को पूर्णतः स्वीकृति दी गयी।

Share This Article