रांची: राज्य सरकार ने मंगलवार को देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है।
समिति के सदस्य के रूप में पर्यटन तथा कला संस्कृति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, नेशनल हाइवे एंड इंफास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से नामित प्रतिनिधि तथा आइएसएम धनबाद के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
इनके अलावा समिति के अध्यक्ष की ओर से देश के किसी भी संस्थान के विशेषज्ञ को जांच में सहयोग के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। समिति दो महीने में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैल को देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोप वे हादसे के रेस्क्यू के दौरान 46 से अधिक पर्यटकों को बचाया गया था। इसमें तीन पर्यटकों की जान चली गयी थी।