रांची: रांची सांसद संजय सेठ की अनुशंसा पर रांची की शूटर खिलाड़ी सृष्टि प्रिया को बुधवार को राइफल प्राप्त हुआ। यह राइफल जर्मनी से आई है।
सृष्टि प्रिया को राइफल दिलाने के लिए सांसद सेठ ने एनटीपीसी को पत्र लिखा था और सृष्टि प्रिया की प्रतिभा को देखते हुए उसे राइफल दिलाने का आग्रह किया था। सांसद के आग्रह के आलोक में एनटीपीसी ने सृष्टि प्रिया को तीन लाख 70 हजार की राइफल प्रदान की।
इसके आलोक में एनटीपीसी ने उसे राइफल प्रदान किया है
इस अवसर पर सांसद सेठ ने कहा कि सृष्टि प्रिया ने शूटिंग के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। समाज और देश को सृष्टि से काफी उम्मीदें हैं। इसी दिशा में उन्होंने एनटीपीसी से सृष्टि को राइफल देने को कहा था।
इसके आलोक में एनटीपीसी ने उसे राइफल प्रदान किया है। सांसद ने सृष्टि प्रिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए शूटिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनने को कहा है