रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
बताया जा रहा कि गिरफ्तार युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। इसी दौरान दारोगा महताब खान ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ उसे गिरफ्तार किया।
बताया गया कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह जेल भी जा चुका है। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है।