रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी ) के एक उग्रवादी अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से पुलिस ने तीन बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोभिया गांव में स्थित विभिन्न ईट भट्ठा के मालिक से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पांच उग्रवादी लेवी का पैसा वसूलने आए हुए हैं। इनके द्वारा पूर्व में भी ईट भट्ठा मालिकों को लेवी देने के लिए धमकी दी जा चुकी है।
एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जोभिया गांव पहुंची। इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर सभी उग्रवादी भागने लगे।
टीम ने दौड़ाकर एक उग्रवादी को पकड़ लिया। जबकि अन्य 4 उग्रवादी फरार हो गए। पूछताछ में उग्रवादी ने बताया कि उसके साथी पुलिस को देख कर अपने साथ सभी हथियार लेकर भाग गए।
भागे हुए सभी नक्सली लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।