राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में सांगठनिक सशक्तिकरण को लेकर हुई बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला संयोजकों की सांगठनिक सशक्तिकरण को लेकर बैठक हुई। आज सौंपे गये प्रतिवेदन पर राजेश ठाकुर ने जिलावार संयोजक से सम्यक विचार विमर्श किया।

बैठक में गोड्डा, देवघर, रामगढ़, पलामू, चतरा, गढ़वा की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मौके पर ठाकुर ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण अभियान की सफलता के लिए जिलावार संयोजक मनोनीत किया गया था।

आने वाले 60 दिनों में संवाद सम्मेलन की इस कड़ी को बूथ तक लेकर जाना है

जिला स्तरीय एवं प्रखंडों में कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। आने वाले 60 दिनों में संवाद सम्मेलन की इस कड़ी को बूथ तक लेकर जाना है।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, जिला संयोजक भीम कुमार, अजय दुबे, जवाहर लाल सिन्हा, परविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Share This Article