रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन द्वारा आम्रपाली परियोजना में कोयला के अवैध परिवहन और वनों की अवैध कटाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया है।
पीएमओ के ग्रीवांस सेल की ओर से वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सीता सोरेन ने पिछले दिनों राज्यपाल से मिल कर आम्रपाली परियोजना में अवैध परिवहन व वनों की कटाई की शिकायत की थी। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों को ज्ञापन भेजा था।