रांची: मानदेय की मांग को लेकर पोषण सखियों का आंदोलन जारी है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है।
इसी क्रम में सोमवार को पोषण सखियां विधान का घेराव करने जा रही थी, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पोषण सखियों और पुलिस के बीच हल्की फुल्की झड़प भी हुई।
इस संबंध में पोषण सखी सविता देवी ने बताया कि 2016 में आंगनबाड़ी कर्मी पोषण सखी सह सेविका के पद पर कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था।
योग्यता के अनुसार उन्हें उचित मानदेय भी नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर सेवा शर्त नियमावली के प्रावधानों में उन्हें नहीं रखा गया है। इसके कारण आर्थिक परेशानियों से भी वे गुजर रहे हैं। वे लोग लगातार इसे लेकर आंदोलित हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बताया जाता है कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पोषण सखियों के साथ पुलिस की झड़प हुई है।
पोषण सखियां अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश कर रहे पोषण सखियों के साथ पुलिस की झड़प हुई है। इसमें कई पोषण सखियों को हल्की चोटें आयी है।