छवि धूमिल करना CBI जांच का मकसद: बंधु तिर्की

News Aroma Media

रांची: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि एक ही मामले की बार बार सीबीआई जांच का उद्देश्य मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र है।

यह एक संदेश भी है कि आदिवासी, दलित, पिछडे़, अल्पसंख्यको के हक-अधिकार के लिए संघर्ष करने वालों की आवाज कुंद कर दी जाएगी। वह मंगलवार को मोरहाबादी स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 34वें राष्ट्रीय खेल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स घोटाले की सीबीआई जांच के संबंध में आम जनता के समक्ष तथ्यों को सार्वजनिक किया जाये।

कंस्ट्रक्शन कम्पनी को फेवर करने का भी कोई साक्ष्य नहीं मिला

अगर इस घोटाले में मेरी संलिप्ता होती तो मेरे द्वारा अर्जित की गई चल-अचल सम्पति, 100 एकड़ जमीन एवं बसंत कुंज, नई दिल्ली में आठ करोड़ की सम्पति कहां मिली, जैसा की मेरे ऊपर आरोप लगाया गया था, इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई (केस संख्या आरसी 5(ए)/2010) के द्वारा मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच की गई।

जांच के बाद सीबीआई द्वारा पाया कि मेरे द्वारा अर्जित/हासिल चल-अचल संपत्ति के कोई साक्ष्य नहीं हैं। साथ ही मेरे द्वारा कंस्ट्रक्शन कम्पनी को फेवर करने का भी कोई साक्ष्य नहीं मिला।