रांची: कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज़ ले चुके लोगों को दूसरा डोज़ सही समय पर लेने के लिए जागरूक किया जाएगा।
साथ ही 12-14 वर्ष के बच्चों में भी कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। इसे लेकर बुधवार को डीडीसी विशाल सागर ने जागरुकता रथ रवाना किया।
जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहयोग से कर्रा सोसायटी फॉर रूरल एक्शन रांची और वर्ल्ड विज़न संस्था द्वारा चलाई जाने वाली जागरूकता रथ के माध्यम से रांची शहरी क्षेत्र के 44 वार्डों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मौके पर विशाल सागर ने कहा कि 12-14 वर्ष के बच्चों को कोविड से सुरक्षा के लिए कॉर्बेवैक्स का टीका सरकारी टीकाकरण केंद्र पर अवश्य कराएं।
साथ ही 28 दिनों के अंतराल पर दूसरा डोज़ लेना भी ज़रूरी है। इसके साथ 15 वर्ष के ऊपर जो व्यक्ति कोविड टीका का प्रथम डोज़ ले चुके हैं उन्हें दूसरा डोज़ अवश्य लेना है।
यूनिसेफ के सहयोग से कर्रा सोसाइटी एवं वर्ल्ड विज़न द्वारा जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर यूनिसेफ रांची के दानिश खान, कर्रा सोसाइटी के सादिक़ जहॉं, गणेश सिंह, निखत परवीन और वर्ल्ड विज़न के शिल्पी मुंडु, जॉन्सन मौजूद थे।