सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की बैठक में रांची उपायुक्त हुए शामिल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मंगलवार को उभयलिंगी व्यक्तियों को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। वर्चुअल बैठक में रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने भाग लिया।

बैठक में भारत सरकार की ओर से उपायुक्त को इस संबंध में अब तक किए गए कार्य की सराहना की गई । अन्य जिलों को भी इसी अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने भाग लिया

रांची जिला के तहत अब तक कुल 24 उभयलिंगी व्यक्तियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन समर्पित किया गया है। इसके विरूद्ध 19 उभयलिंगी व्यक्तियों को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया है।

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने भाग लिया।

उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अन्तर्गत चिन्हित किए गये उभयलिंगी व्यक्तियों को इस संदर्भ में जागरूक करते हुए पहचान एवं प्रमाण पत्र दिलाने के लिए नियमानुसार उचित कार्रवाई करें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article