रांची उपायुक्त ने की बैठक, सीडीपीओ को प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की।

बैठक में उपायुक्त ने टीकाकरण, एएनसी 1, 2, 3, 4 की प्रोजेक्टवार विवरणी, आंगनबाड़ी सेविका,सहायिकाओं की प्रोजेक्टवार रिक्ति, प्रोजेक्टवार सेविका, सहायिका के मानदेय भुगतान, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण, निरीक्षण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, एमटीसी और बेड ऑक्युपेंसी आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।

एएनसी 1, 2, 3, 4 की प्रोजेक्टवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बेहतर प्रदर्शन न करनेवाले सीडीपीओ को प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने एएनसी में छूटीं महिलाओं की पूरी डिटेल प्राप्त करने का निर्देश दिया।

संस्थागत प्रसव से संबंधित जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं की निर्धारित जांच प्रक्रियाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि एएनसी शत प्रतिशत होना चाहिए, इसके लिए सेविका होम विजीट करें। उन्होंने सभी सीडीपीओ से इसकी समीक्षा करने को कहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से संबंधित क्षेत्र में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए अगले महीने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निदेश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के लिए माइक्रो लेवल पर कार्य करें, अगले महीने शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी।

उपायुक्त ने बैठक में जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभुकों की जानकारी लेते हुए विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत जो भी लंबित मामले हैं, उनका निष्पादन करें। बैठक में संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article