रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना और मनरेगा अंतर्गत पशुओं के लिए स्वीकृत शेड से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की ।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लाभुकों के चयन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत गाय, बकरी, सुअर और कुक्कुट के लिए स्वीकृत शेड की भी जानकारी ली।
अब तक किये गए शेड निर्माण की विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में निदेशक डीआरडीए रामवृक्ष महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।