रांची: सदर थाना में फेयरडील हुंडई कंपनी के पूर्व मैनेजर के खिलाफ 27.89 लाख की हेराफेरी का बुधवार को मामला दर्ज हुआ है। कंपनी के विकास कुमार की ओर से एफआइआर दर्ज करवाया गया है।
इसमें कंपनी के पूर्व मैनेजर राजकुमार को आरोपित बनाया गया है। राजकुमार बरियातू यूनिवर्सिटी कॉलोनी का रहने वाला है।
एफआईआर आवेदन में विकास कुमार की ओर से बताया गया है कि साल 2019 के जून से लेकर नवंबर 2019 के बीच राजकुमार ने कंपनी की 27.89 लाख रुपये का हेराफेरी की है।
वह फरार हो गया
कंपनी द्वारा दिये जा रहे एक्सचेंज आफर के दौरान ली गयी। यूज्ड कार के स्टाक और लेजर रजिस्टर में छेड़छाड़ कर गबन किया गया।
रजिस्टर में छेड़छाड़ कर वाहनों को गलत ढंग से बिक्री भी की गयी। कंपनी की आंतरिक जांच के दौरान यह बात सामने आयी तो आरोपी ने स्वीकार करते हुए कहा कि सारे पैसे लौटा दूंगा।
उसने लिखित रूप से स्वीकारोक्ति भी दी और पूरे पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन वह फरार हो गया। एफआईआर के अनुसार उससे संपर्क करने पर उल्टे वह कंपनी के कर्मियों को धमकी दे रहा है।