रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित नवीन सरना हॉस्टल में बुधवार को हुई तोड़-फोड़ को लेकर बैठक की गई।
जहां सिसई विधायक जिगा मुंडा ने बैठक मे शामिल थाना पभारी ममता कुमारी को बंधक बनाने तक की बात कह दी।
उन्होंने कहा ‘ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो नहीं तो यहीं बंधक बना देंगे’। इस वायरल विडियो में विधायक ने थाना प्रभारी ममता से ‘आग’ न लगाने की बात कही, और सही से ड्यूटी करने की भी सलाह दे डाली। मिटींग के दौरान ही ममता उठकर चली गईं।
इसके बाद विधायक ने मामले की जानकारी वहां मौजूद पुलिसवालों से मांगी। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामली की जांच चल रही है पुलिस जल्द ही इसकी जानकारी विधायक को दे दी जाएगी।
यहां बताते चलें की video सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है की इस घटना के बाद एक बैठक रखी गई थी जिसमें थाना प्रभारी ममता और भी कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
क्या है मामला
हंगामा और तोड़फोड़ का पूरा मामला रांची के सुखदेवनागर थाना क्षेत्र के हरमू विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज का बताया जा रहा है।
यहां हॉस्टल को खाली करने को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। एक पक्ष के लोगों ने छात्रावास में जमकर उत्पात मचाया।
छात्रावास के पीछे की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया और छात्रावास में घुसकर तोड़फोड़ भी की। इस दौरान छात्रावास में रहने वालों के साथ मारपीट भी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बिशु उरांव नाम के व्यक्ति हॉस्टल की जमीन पर दावेदारी कर रहा था। जमीन पर दावेदारी को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है।
आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए बिशु बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों को लेकर हॉस्टल पहुंचा और उत्पात मचाया।
इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
आसपास में हंगामा करने वाले लोगों की तलाश भी की, लेकिन सभी वहां से फरार हो चुके थे। इधर, छात्रों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद देर से पहुंची। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
आसपास में हंगामा करने वाले लोगों की तलाश भी की। मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली। इस मामले में छात्रों ने सुखदेवनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हथियारों से थे लैस तोड़फोड़ करने वाले
छात्रावास में रहने वाले छात्र करमा उरांव, कमल उरांव, नागेश्वर उरांव, अजय भगत, आलोक उरांव, संजय उरांव समेत अन्य लोगों ने बिशु उरांव समेत 250 अज्ञात के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जिसमें कहा गया है कि बुधवार सुबह करीब दस बजे 200 से 250 संख्या में लोग हथियारों से लैस होकर छात्रावास घुस गए। उनसे 50 लाख की रंगदारी मांगी।
इसके बाद जमीन कब्जा करने आए लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और चहारदीवारी गिरा दी और बाथरूम, हॉल और अन्य जगहों पर रखे सामग्री को तोड़ दिया।
मौजूद छात्रों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान सभी छात्रों का मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी भी दी।