रांची: रांची नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक मनोज राय ने मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा के समक्ष नगर निगम परिषद की बैठक को लेकर फाइल उपस्थापित किया है।
फाइल के ऑर्डर शीट-11 पर 12 मार्च को डिप्टी मेयर ने मेयर को अग्रसारित किया है लेकिन मेयर के समक्ष फाइल उपस्थापित किया ही नहीं गया।
मेयर ने कहा कि कार्यालय अधीक्षक मनोज राय ने ब्लैंक आर्डर शीट -12 पर पेन से क्रॉस कर दिया है।
उन्होंने मंगलवार को निगम परिषद की आगामी बैठक के लिए फाइल उपस्थापित किया था, जिसमें कहा गया है कि पूर्व की स्थाई समिति और निगम परिषद बैठक की कार्यवाही पर किए गए प्रश्न पर मेयर को जानकारी दे दी गई है, जबकि सच्चाई यह है कि अब तक पूर्व की कार्यवाही को लेकर किए गए प्रश्न पर न तो कोई जानकारी दी गई है और न ही कार्यवाही से संबंधित किसी प्रकार का फाइल उपस्थापित किया गया है।
मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा है कि ऑर्डर शीट -12 पर किसके निर्देश पर पेन से क्रॉस किया गया है।
इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। मेयर ने कहा कि निगम परिषद की आपात बैठक को लेकर 28 मार्च को दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश नगर आयुक्त को दी है।