रांची: रांची के नामकुम थाने की पुलिस ने अफीम और डोडा के साथ मुख्य सरगना सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम होते हुए बड़े पैमाने पर पिकअप वैन से डोडा और अफीम ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और पिकअप वैन को जब्त किया।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने साढ़े चार क्विंटल डोडा बरामद किया है। पुलिस ने क्रेटा कार से भाग रहे मुख्य तस्कर को पीछा करके पकड़ा।
गिरफ्तार सभी तस्करों से फिलहाल पूछताछ कर रही है और यह जानकारी हासिल कर रही है कि यह डोडा कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां बेचने की तैयारी थी।