रांची पुलिस ने हथियार के साथ तीन को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पंडरा ओपी पुलिस ने हथियार के साथ एक नाबालिग सहित नीरज कुमार और हर्ष कुजूर को पकड़ा है। पुलिस ने दो पिस्टल और दो गोली बरामद की है।

ओपी प्रभारी चिंटू कुमार ने मंगलवार को बताया कि ये लोग गिरोह बना कर लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया करते थे।

ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंडरा इलाके में कुछ लोग आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ा। ओपी प्रभारी ने बताया कि होली को लेकर पंडरा थाने की पुलिस सतर्क है और हर गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार है।

Share This Article