रांची पुलिस ने 10 लाख के इनामी TPC कमांडर को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम ने यह टीपीसी कमांडर दस लाख इनामी नक्सली भीखन गंझू को पंडरा से गिरफ्तार किया।

भीखन पंडरा क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। इसी दौरान रांची पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार भीखन गंझू से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि टेरर फंडिंग मामले में भी एनआइए ने भीखन के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है।

Share This Article