रांची: रांची के सिटी एसपी सौरभ ने मंगलवार को समाहरणालय में रांची शहर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक के साथ सरहुल एवं रामनवमी को लेकर बैठक की।
बैठक में सरहुल और रामनवमी से संबंधित पूर्व के घटनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही सिटी एसपी ने कई दिशा निर्देश भी दिए।
सिटी एसपी ने सभी अखाड़ों और शांति समिति के सदस्यों के साथ थाना प्रभारियों को बैठक करने का निर्देश दिया।
राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया
इसके अलावा थाना प्रभारियों को प्रत्येक जुलूस के मार्ग से संबंधित रूट चार्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।
सिटी एसपी ने उपद्रवियों को चिन्हित कर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई करने, सीसीटीवी लगाने के लिए संवेदनशील/आवश्यक स्थानों को चिन्हित करने, यातायात से संबंधित होने वाले समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसके निराकरण करने, बैरिकेडिंग किये जाने वाले स्थान को चिन्हित करने, प्रत्येक समिति को वॉलिंटियर चिन्हित करने, सभी समितियों के जुलूस का समय की जानकारी लेने, राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया।