रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में मोहम्मद इकबा को गिरफ्तार किया है।
जबकि नाबालिग को सकुशल बरामद किया है। मोहम्मद इकबाल अरगोड़ा के बगीचा टोली का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने रविवार को बताया कि अशोककुंज के ऑपोजिट अशोकनगर रोड नंबर नौ के रहनेवाला एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
अनुसंधान के क्रम में बेटी को बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।