रांची: देवघर के त्रिकुट पहाड़ में रोप-वे हादसे की जांच के लिए गठित कमेटी की जांच पूरी होने तक इसे सील रखा जायेगा।
इस संबंध में देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश जारी करते हुए अगले आदेश तक त्रिकुट रोप-वे को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी को आने की अनुमति नहीं है। रोप-वे के ट्रॉली चैन कार्यालय सहित सभी क्षेत्रों को लाल टेप लगाकर सील इसे कर दिया गया।
रोपवे हादसे में तीन की मौत हो गई थी
अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई इसलिए की गई है, ताकि जांच कमेटी आने तक कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न कर सके।
हादसे के कारणों की निष्पक्ष जांच की जा सके। कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर भी ताला लगाकर सील कर दिया गया। फिलहाल यह कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए की गई है। सील को जांच कमेटी के सामने ही खोला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत दस अप्रैल को रोपवे हादसे में तीन की मौत हो गई थी। कई लोग घायल हो गये थे। तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी, एनडीआरएफ और वायु सेना ने 46 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था।