रांची में मानव तस्करी के खिलाफ राउंड-टेबल चर्चा 28 को

News Alert
1 Min Read

रांची: मानव तस्करी (Human Trafficking) के शिकार लोगों की स्थिति के बारे में जागरुकता बढ़ाने और उनके अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए, XISS, सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से व्यक्तिगत तस्करी (Trafficking) के खिलाफ विश्व दिवस पर एक-दिवसीय राज्य स्तरीय राउंड-टेबल चर्चा का आयोजन करेगा।

कार्यक्रम गुरुवार को XISS के फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट ऑडिटोरियम में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया जायेगा।

चर्चा की इस वर्ष की थीम प्रौद्योगिकी का उपयोग और दुरुपयोग (Technology use and abuse) है।

Share This Article