ग्रामीण विकास विभाग ने उपायुक्त छवि रंजन को लिखा पत्र

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ग्रामीण विकास विभाग ने बुंडू प्रखंड के मृत मनरेगा कर्मी रोजगार सेवक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि देने के लिए रांची के उपायुक्त छवि रंजन को पत्र लिखा है

उल्लेखनीय है कि ग्राम रोजगार सेवक धनश्याम महतो और शंकर गुप्ता का निधन विगत 29 मार्च को सड़क दुर्घटना की वजह से हो गया था।

विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने इन दोनों मृतक रोजगार सेवकों के आश्रितों को मुआवजा राशि दिलाने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा है।

इसके लिए परिवहन विभाग की अधिसूचना व गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा राशि दी जायेगी।

Share This Article