रांची में श्री महावीर मंडल ने निकाली शोभायात्रा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज नायक के नेतृत्व में रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।

शोभायात्रा डोरण्डा के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई जो विभिन्न अखाड़े को लेते हुए तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद समाप्त हूई।

शोभायात्रा घाघरा से प्रारंभ हुई जो कुसई, कुम्हार टोली, 56 सेट, होते तुलसी चौक पहुंची। एजी कॉलोनी से निकलने वाली शोभायात्रा कृष्णा पार्क के बगल से अंसारी मोहल्ला होते हुए कन्या पाठशाला यूनिस चौक जैन मंदिर होते हुए तपोवन मंदिर पहुंची।

राम भक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए

गोसाई की शोभायात्रा तुलसी चौक से बाजार मोहल्ला झंडा चौक कटहल मोहल्ला मिस्कोट मैदान भवानीपुर होते हुए मनी टोला से आने वाले जुलूस में शामिल हुई।

कटहल मोहल्ला, झंडा चौक से यूनिश चौक पहुंची। वहां से यूनिस चौक से जैन मंदिर रोड होते हुए तुलसी चौक होते वेद तपोवन मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद सभी अखाड़े अपने परंपरागत मार्ग से होते हुए लौटी।

- Advertisement -
sikkim-ad

डोरण्डा में इस वर्ष सुंदर सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की गई । झांकी प्रतियोगिता में महावीर मंडल को साइको बंपर पुरस्कार के रूप में 11000 रुपये दिया गया।

कुम्हार टोली प्रथम स्थान पर रही। 5100 बेलदार मोहल्ला द्वितीय स्थान पर रही। 3100 शहीद एतवा उरांव तृतीय स्थान पर रही। 2100 के साथ ट्रॉफी भी प्रदान किया गया।

नवमी के शोभायात्रा में हजारीबाग, उड़ीसा, बंगाल, के ताशा पार्टी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे सभी राम भक्तों अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए श्रीराम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में राम भक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए।

शोभायात्रा में मुख्य रूप से बजरंग प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद, राकेश पाल, अशोक सराफ, प्रेम गुप्ता, आलोक दुबे आदि शामिल हुए।

Share This Article