राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं : दीपक प्रकाश

News Alert

रांची: भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सरकार बेटी-बहनों की हत्यारी सरकार है। राज्य में बहन-बेटियां असुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 32 माह में राज्य में 5000 से अधिक बलात्कार (Rape) की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पिछले 23 अगस्त को दुमका में नाबालिग अंकिता सिंह की पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की घटना को राज्य को भयभीत और कलंकित करने वाला बताया।

उन्होंने कहा कि इस राज्य में बेटी बहन अब अपने घरों में सुरक्षित नहीं है। State में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा। एक तरफ राज्य की बेटी को जलाया जा रहा है वहीं CM पिकनिक मना रहे हैं।

पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की

उन्होंने अंकिता सिंह की मौत (Death) पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध में गिरफ्तार (Arrest) शाहरुख को फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) के माध्यम से राज्य सरकार फांसी की सजा दिलाए।

साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा एवम सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र की जरूवाडीह निवासी अंकिता सिंह की शनिवार देररात RIMS में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह नाबालिग थी।

23 अगस्त को एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी युवक शाहरुख हुसैन ने खिड़की से अंकिता पर Petrol डालकर आग लगा दी थी।