विधानसभा स्पीकर ने कहा- विधायकों को समुचित सम्मान दें अफसर

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने चीफ सेक्रेटरी और मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित करें कि सारे पदाधिकारी और अधिकारी विधायकों को यथोचित सम्मान दें।

उन्होंने बुधवार को कहा कि इन दिनों कई बार आसन के संज्ञान में यह विषय आया है कि राज्य में कतिपय पदाधिकारियों द्वारा विधायकों को संवैधानिक एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अनुरूप यथोचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है।

आसन इस पर खेद व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि विधायकों के संरक्षण एवं अपने संवैधानिक दायित्त्वों के निर्वहन के अनुरूप आसन यह ठीक समझता है कि राज्य के सभी पदाधिकारियों चाहे वो जिस भी स्तर के हों वे विधायकों को राज्य के घोषित अनुपूर्वी सूची के अनुरूप यथोचित सम्मान दें।

Share This Article