चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता पूर्व सांसद आरके राणा की स्थिति गंभीर

News Aroma Media

रांची: बिहार के पूर्व मंत्री और चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता आरके राणा की स्थिति बिगड़ गई है।

उनके परिजनों ने बताया कि उनके लंग्स में लगातार पानी भर जा रहा है, इस वजह से इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा है।

रिम्स में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है।

उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए न्यू ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है, जहां वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक आरके राणा के लिवर में संक्रमण है। इस वजह से उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

रिम्स अधीक्षक डाक्टर हिरेंद बिरुआ ने बताया कि आरके राणा के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए रिम्स के वरीय चिकित्सकों की बोर्ड बनाई गयी है।

बोर्ड में क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, ईएनटी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी शामिल है। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपी है।

उनकी हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने कहा है कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर (दिल्ली) ले जाया जाये। जेल प्रशासन को सूचना दे दी गयी है। जेल आईजी मनोज कुमार ने बताया कि अब तक मामले में जानकारी नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि 15 मार्च को उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था।

सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू प्रसाद यादव के साथ आरके राणा को भी पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया था।

ऐसे में राणा को उच्चतर इलाज के लिए ले जाने से पूर्व जेल आईजी से आदेश लेना पड़ेगा। जेल आईजी का आदेश मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। इसके बाद वह दिल्ली जा पाएंगे।