झारखंड में दूसरे दिन का भी देशव्यापी हड़ताल रहा असरदार: प्रकाश विप्लव

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सीटू के महासचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और श्रमिक फेडरेशनों के आह्वान पर दूसरे दिन मंगलवार को झारखंड में देशव्यापी हड़ताल असरदार रहा।

विप्लव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोयला उद्योग मे कोल इंडिया की झारखंड में अवस्थित तीनों कंपनियों सीसीएल, बीसीसीएल और ईसीएल में मंगलवार को खनन कार्य आंशिक रूप से हुआ। कोयला ढुलाई का काम कई जगह प्रभावित रहा।

डाकघर और रेलवे मेल सर्विस का काम पूरी तरह ठप्प रहा

बैंक और बीमा सेक्टर में दूसरे दिन भी पूर्ण हड़ताल रहा। डाकघर और रेलवे मेल सर्विस का काम पूरी तरह ठप्प रहा। इस्पात उद्योग में उत्पादन पर असर पड़ा।

उन्होंने कहा कि लौह अयस्क के माइंस में कामकाज ठप रहा। राज्य के परियोजना कर्मचारियों ने एकीकृत बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी, सेविका और सहायिकाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रदर्शन किया। राज्य के दस हजार से ज्यादा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स भी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे।

बीडी, पत्थर, निर्माण और परिवहन कामगारों ने राज्य के कई स्थानों पर जुलूस निकाला और प्रधानमंत्री को संबोधित अपनी मांगों से संबंधित स्मार-पत्र स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article