रांची: रांची में ट्रैफिक एसपी (Traffic SP) का पद एक साल से रिक्त पड़ा है। इस वजह से Traffic से संबंधित कई काम बाधित हो रहे हैं।
इस मामले को लेकर सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने बुधवार को झारखंड के CM Hemant Soren को एक पत्र लिखा है।
सांसद ने CM से अविलंब Ranchi में ट्रैफिक एसपी (Traffic SP) की पदस्थापना करने का आग्रह किया है। साथ ही राजधानी रांची सहित जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में Police कमिश्नर का पद भी सृजित करने का आग्रह किया है।
सांसद (MP) ने कहा है कि बीते एक वर्ष से राजधानी में कोई Traffic SP नहीं है। इस कारण यातायात की व्यवस्था और भी बेपटरी होती दिख रही है।
यातायात की व्यवस्था, बेपटरी होती दिख रही है : Ranchi
सांसद (MP) ने पत्र में कहा है कि झारखंड में राजधानी Ranchi के अलावा जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो बड़ी आबादी और बड़े औद्योगिक क्षेत्र वाले शहर हैं।
यहां Police कमिश्नर का पद सृजित किया जाना अब समय की जरूरत बन चुका है। इन शहरों के लिए पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) के पद का सृजन कर उन्हें पदस्थापित किया जाए ताकि इन चारों शहरों में कानून व्यवस्था और बेहतर तरीके से संचालित हो सके।